पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानिए आज की नई कीमतें

Sat, Feb 08, 2020 09:50 am
  
पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel price today) की कीमतों में शनिवार को फिर से बड़ी गिरावट देखने को मिली है. पिछले कुछ दिनों से आम जनता को पेट्रोल-डीजल (petrol price today) की कीमतों में राहत मिल रही है. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर पेट्रोल-डीजल के दाम पर देखने को मिल रहा है. आईओसीएल (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को पेट्रेल की कीमत में 21 पैसे से लेकर 24 पैसे प्रति लीटर तक की राहत मिली है. वहीं, डीजल की कीमत में 25 पैसे से लेकर 27 पैसे तक की कटौती हुई है. आइए आपको बताते हैं कि देश के सभी महानगरों में एक लीटर पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए आपको कितने रुपए खर्च करने होंगे. 
 
1/5

दिल्ली में सस्ता हुआ पेट्रल-डीजल

देश की राजधानी दिल्ली (petrol price in Delhi) में एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे की राहत मिली है, जिसके बाद दिल्लीवासियों को पेट्रोल खरीदने के लिए 72.45 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं, डीजल की कीमत में यहां 25 पैसे की कटौती हुई है. इसके बाद यहां डीजल की कीमत 65.43 रुपए हो गई है. 

  Linkedin
2/5

कोलकाता में मिली 21 पैसे की राहत

कोलकाता में आज पेट्रोल में 21 पैसे की राहत मिली, जिसके बाद यहां पेट्रोल की कीमत 75.15 रुपए प्रति लीटर हो गई. वहीं, कोलकाता में डीजल के दाम में 25 पैसे की राहत मिली है. डीजल की कीमत 67.79 रुपए प्रति लीटर है. 

  Linkedin
3/5

मुंबई में भी सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे की राहत मिली है. इस राहत के बाद यहां पेट्रोल के लिए आपको 78.11 रुपए देने होंगे. इसके अलावा डीजल के लिए 68.57 रुपए खर्च करने होंगे. 

  Linkedin
4/5

जानिए चेन्नई के दाम

चेन्नई में पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. इसके बाद चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 75.27 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल के लिए चेन्नई वासियों को 69.10 रुपए देने होंगे. शनिवार को चेन्नई में डीजल 27 पैसे तक सस्ता हुआ है.   

  Linkedin
5/5

इस तरह जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सुबह 06 बजे रेट जारी करती हैं. सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करने के लिए आप 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भाव पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको RSP पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा.

Share To:

Post A Comment: