नई दिल्ली : रेलवे में इस तरह का बदलाव उन लोगो के लिए खुशखबरी ला सकता है जो अपने आप को रेलवे की नौकरी में देखना चाहते है। रेलवे परीक्षाओं में कुछ ऐसे बदलाव किये जाएंगे जिनसे इंजीनियरिंग के छात्रों को ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे। फिलहाल के लिए इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सिस्टम गठन को लेकर 100 पदों पर भर्ती रोकी गई है। क्यूंकि खबर ऐसी आरही है की नई व्यवस्था के गठन के बाद ग्रुप ए के अफसरों की भर्ती होगी।
इसमें फेर बदल की तैयारी पिछले साल से चल रही थी जिसके चलते 100 पोस्ट खाली हो गयी है। केंद्रीय कैबिनेट ने यह फैसला लिया है की ग्रुप ए के स्तर पे ढांचे में कुछ ख़ास परिवर्तन आएगा। रेलवे की नई व्यवस्था के अनुसार अब ग्रुप ए की आठ सेवाओं को एकीकृत कर आईआरएमएस बनाया जाएगा, जिसकी कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के छात्रों को काफी ऊँचे दर्जे पर रखा जायेगा। लेकिन बदलाव से पहले इसकी पुष्टि करना सही नहीं होगा। इसका एक नया नाम रखा जायेगा जो होगा ” रेलवे बोर्ड इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सिस्टम ” आपको बता दें की आईआरएम के सर्वोच्च पद पर सीईओ हुआ करेंगे’ रेलवे बोर्ड में आठ सदस्यों की जगह आईआरएमएस में पांच सदस्य नियुक्त करे जायेंगे।

Share To:

Post A Comment: