स्टीवन स्पिलबर्ग (Steve Spielberg) की बेटी मिकेला (Mikaela) को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना करियर पोर्न स्टार (Porn Star) के तौर पर शुरू किया है. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, मिकेला ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने खुद ही अपने सोलो पोर्न वीडियो (Porn Video) बनाने शुरू किए. उन्होंने इस फैसले के बारे में अपने माता-पिता को भी बताया, जिसका उन्होंने समर्थन किया. बता दें कि मिकेला को स्टीवन स्पीलबर्ग और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस केट कैपशॉ (Kate Capshaw) ने गोद लिया है.
अमेरिका के टेनेसी में नैशविल में रहने वाली 23 साल की मिकेला (Mikaela) ने इंटरव्यू में कहा कि जब उन्होंने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया तो इस फैसले से नाराज नहीं थे और उन्होंने इसका सपोर्ट किया. मिकेला (Mikaela) ने बीते दिनों सोशल मीडिया के जरिए अपनी पसंद को फैन्स के बीच शेयर किया था. मिकेला ने कहा कि वो अपने इस करियर के जरिए अपने फाइनेंशियली अपने माता-पिता पर निर्भरता खत्म करना चाहती हैं.
बता दें कि मिकेला (Mikaela) के पिता स्टीवन स्पिलबर्ग (Steve Spielberg) एक अमेरिकी फिल्म निर्माता, निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर भी हैं. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, स्पिलबर्ग की कुल कमाई 3.1 बिलियन डॉलर है. साल 2006 में प्रीमियर पत्रिका ने उन्हें फिल्म जगत का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति निरुपित किया था. टाइम पत्रिका ने उन्हें शताब्दी के सौ प्रभावशाली लोगों में शामिल किया था.  स्टीवन स्पीलबर्ग ‘जुरासिक पार्क’, ‘सॉ’, ‘शिंडलर्स लिस्ट’, ‘सेविंग प्राइवेट रायन’, ‘इंडियाना जोंस’ और ‘लिंकन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में बना चुके
Share To:

Post A Comment: