ग्रेटर कैलाश चुनाव नतीजे 2020 (Greater Kailash Election Results 2020): ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सौरभ भारद्वाज को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से शिखा रॉय चुनाव लड़ रही हैं. वहीं कांग्रेस ने सुखबीर सिंह पंवार को टिकट दिया है.
दिल्ली में इस बार 62.59 फीसदी हुआ मतदान
70 विधानसभा सीटों पर 672 प्रत्याशी मैदान में
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर बीजेपी की ओर से शिखा रॉय मैदान में हैं. कांग्रेस ने सुखबीर सिंह पंवार को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने सौरभ भारद्वाज को फिर से मौका दिया है. यहां साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज को जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार राकेश कुमार गुलैया को 14583 मतों से पराजित किया था. सौरभ कुमार भारद्वाज को जहां 57589 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार को 43006 वोट मिले थे.
इस बार करीब 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ है. आयोग ने मतदान के करीब 24 घंटे बाद ये आंकड़े जारी किए, जिस पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए. इस बार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 672 प्रत्याशी मैदान में थे. इससे पहले, एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत का अनुमान लगाया गया. आजतक एक्सिस माई इंडिया पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया. वहीं, बीजेपी को 2 से 11 सीटें मिलने की संभावना जताई गई, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट न मिलने की बात कही गई.
दिल्ली में 1,47,86,382 मतदाता हैं. राजधानी में पुरुष मतदाताओं की संख्या 81,05,236 है, जबकि 66,80,277 महिलाएं हैं. यहां 869 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं. वहीं, सर्विस वोटरों की कुल संख्या 11,608 है. इसके अलावा 18 और 19 वर्ष के युवाओं की 2,32,815 है. साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 13313295 वोटर मतदान के लिए रजिस्टर हुए थे. हालांकि, कुल 8936159 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. पिछले चुनाव में करीब 67.12 प्रतिशत लोगों ने वोट किया. पिछले बार कुल 673 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें से 525 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.
दिल्ली में इस बार 62.59 फीसदी हुआ मतदान
70 विधानसभा सीटों पर 672 प्रत्याशी मैदान में
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर बीजेपी की ओर से शिखा रॉय मैदान में हैं. कांग्रेस ने सुखबीर सिंह पंवार को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने सौरभ भारद्वाज को फिर से मौका दिया है. यहां साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज को जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार राकेश कुमार गुलैया को 14583 मतों से पराजित किया था. सौरभ कुमार भारद्वाज को जहां 57589 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार को 43006 वोट मिले थे.
इस बार करीब 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ है. आयोग ने मतदान के करीब 24 घंटे बाद ये आंकड़े जारी किए, जिस पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए. इस बार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 672 प्रत्याशी मैदान में थे. इससे पहले, एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत का अनुमान लगाया गया. आजतक एक्सिस माई इंडिया पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया. वहीं, बीजेपी को 2 से 11 सीटें मिलने की संभावना जताई गई, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट न मिलने की बात कही गई.
दिल्ली में 1,47,86,382 मतदाता हैं. राजधानी में पुरुष मतदाताओं की संख्या 81,05,236 है, जबकि 66,80,277 महिलाएं हैं. यहां 869 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं. वहीं, सर्विस वोटरों की कुल संख्या 11,608 है. इसके अलावा 18 और 19 वर्ष के युवाओं की 2,32,815 है. साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 13313295 वोटर मतदान के लिए रजिस्टर हुए थे. हालांकि, कुल 8936159 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. पिछले चुनाव में करीब 67.12 प्रतिशत लोगों ने वोट किया. पिछले बार कुल 673 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें से 525 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.
Post A Comment: