k5 न्यूज़
               देश भर में जहां कोरोना वायरस के संक्रमण न फैले इसको लेकर सावधानी बरतने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन जयपुर शहर के लुनियावास में और वही पास के ग्राम खोरी में चल रहे नवनिरमाण मकानों में कार्य कर रहे मजदूर एवं ठेकेदार मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं! इस दौरान राजस्थान सरकार के आदेश हवा होते हुए दिखाई दिए। पहले भी ऐसी लापरवाही से प्रशासन को अवगत करवाया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं तथा साथ ही किसी भी मजदूर के पास मास्क नहीं था और न ही किसी प्रकार का सैनिटाइजर उनके लिए उपलब्ध करवाया गया था। इतना ही नहीं कार्य के दौरान मजदूरों के हाथ धोने के लिए कोई सुविधा भी नही बनाई गई है। जहां एक और सरकार कोरोना से बचने के लिए मास्क और सोशल डिसटेंश के बारे में लोगो को चेता रहा वही जयपुर के लुनियावास और ग्राम खोरी में इन आदेशो की धज्जियां उडती देखी गई!                                         संवाददाता धीरज माथुर
Share To:

Post A Comment: