गरीब और मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है योगी सरकार : तनवीर खां


शाहजहांपुर। कोरोना महामारी के चलते देश में हुए लॉक डाऊन में फसे मजदूरों को राहत सामग्री बांटने पहुंचे सपा जिला अध्यक्ष ने योगी सरकार पर मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। लॉक डाऊन में फसे नन्हे मुन्ने बच्चों को उन्होने दूध, बिस्किट और पापे भी दिये। उन्होने प्रवासी मजदूरों को ये भी आश्वासन दिया कि वो उनको उनके घर पहुंचाने के लिए भी जिला प्रशासन से बात करेंगे। और अगर जिला प्रशासन नही सुनेगा तो वो अपनी पार्टी के हाई कमान अखिलेश यादव से मदद के लिए बात करेंगे। आप को बता दें कि जब से देश में लॉकडाउन की घोषणा हुई तब से सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां रोज अपने आवास के बाहर खाद्य सामग्री गरीब मजदूरों को वितरित कर रहे हैं। लेकिन आज जब सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां को पता चला कि थाना राम चन्द्र मिशन के ठीक सामने खेतों में खुले आसमान के नीचे कुछ प्रवासी मजदूर अपने छोटे छोटे दुधमुंहे बच्चों के साथ रह रहे है। तभी तनवीर खाँ ने बच्चों के लिये दूध और बिस्किट वितरित किये। जैसे ही मासूम बच्चों ने दुध देखा तो उनके चेहरे खिल उठे और दौड़ कर दुध और बिस्किट ले लिया। लॉकडाउन के चलते खुले मैदान में तम्बू तान कर रह रहे मजदूरों ने बताया कि वो बहराईच जिले के नानपारा के रहने बाले हैं और शहर व गांव में ढोल बेच कर अपना पेट पालते हैं। मजदूरों ने बताया कि वो लॉक डाऊन के पहले से ही शाहजहांपुर में आये हुए हैं। तभी अचानक कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉक डाऊन हो गया और वो यहीं फस गए। तब से मजदूर अपने पूरे परिवार के साथ खेतों में तम्बू तानकर रह रहे हैं। मजदूरों ने बताया कि लगभग दस बारह परिवार हैं जो तम्बू तान्कर रह रहे हैं और इन सभी परिवारों में आदमी औरत और बच्चे मिलाकर के कुल 60 से 70 लोग हैं।मजदूरों ने बताया कि आस पास के समाज सेवी लोग उन्हे खाना तो दे जाते हैं जिससे वो अपना पेट भर लेते हैं लेकिन उनके दुधमुहे बच्चों को पिलाने के लिए दूध नही मिलता । दूध के लिए उनके नन्हे मुन्ने बच्चे रोते रहते हैं। मजदूरों की मांग है कि योगी सरकार उन्हे उनके घर बहराइच तक पहुंचा दे।
Share To:

Post A Comment: