जयपुर! कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद भी लोग इसकी विभीषिका को नहीं समझ रहे हैं। वह न तो सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। जबकि मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं I जानकारी के अनुसार जयपुर के लुनीयावास मे गाँव खोरी मे चल रहे  नवनिर्मित मकानों में कार्य कर रहे मजदूर एवं ठेकेदार बिना 
मास्क के कार्य कर रहे हैं, 
ऐसे में डर है कि कहीं इन लोगों की यही लापरवाही ही जिले व आसपास के गाँव में कोरोना के संक्रमण को आमंत्रण की वजह न बन जाए।
रिपोर्ट
धीरज माथुर
Share To:

Post A Comment: