K5 news
पाली (हरदोई) पाली बाबरपुर का छोटा ग्राम मेघपुर में आग ने किया तांडव ना घर बचे ना जानबर और ना ही अनाज
मेघपुर में आग लगभग 2 बजकर 20 मिनट पर अचानक आग लग गई जिससे कई घर खाक हो गये
आपको बता दे की गाय भेस बकरी यहां तक की कई जानबरो ने भी अपनी आग में फंस कर अपनी जान देदी
कई इंसान भी आग की चपेट में भी आगये
खासकर इन लोगो को ज्यादा नुकसान हुआ संतराम पुत्र हीरालाल ,धर्मेंद्र पुत्र सन्तराम ,रामभजन पुत्र भीमा ,बिपिन कुमार पुत्र संतराम ,प्रकाश पुत्र नंदा
धनीराम पुत्र नंदा ,कमलेश पुत्र नंदा,ब्रजेश पुत्र प्रकाश ,सुनेंद्र पुत्र हीरालाल ,
हरिराम पुत्र हीरालाल ,रामसनेही पुत्र मदारी , रामवीर पुत्र राम सनेही, वीरपाल पुत्र रामसनेही ,उदयवीर ,पुत्र रामसनेही, मनीज ,पुत्र प्रकाश, बेद ,पुत्र हीरालाल,
सालीगम पुत्र ,डगरें
रामतीर्थ ,पुत्र सालिकराम
रामकेशन पुत्र सनिकराम
राजेश सालिकराम विजय,,
रामभरोसे डगरे
आदि का अधिक नुकसान हुआ है
जिसमे साइकिल औऱ मोटर साईकिल भी खाक हो गई हैं
गेहूं के साथ भूसा भी जलकर राख में हुआ तब्दील
रिपोर्ट विमलेश तिवारी
Post A Comment: