प्रयागराज में गुरुवार को अधिवक्ताओं से वार्ता के बाद चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने आश्वासन दिया की अब तो लॉकडाउन तक फिलहाल हाई कोर्ट नहीं खुलेगा। 

हाईकोर्ट खोलने को लेकर अब लाकडाउन के बाद निर्णय लिया जाएगा। हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच को आठ मई से खोलने का आदेश पहले ही कोर्ट स्थगित कर चुका है। जिला अदालतों में भी आठ मई से कामकाज शुरू नहीं हो पाएगा। यह जानकारी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रशासन अभिषेक शुक्ला ने दी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण अधिवक्ताओं को कई समस्याएं आ रही थीं। इस दौर में काम करने के कारण अधिवक्ताओं और हाईकोर्ट कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ था।

रिपोर्ट

- पंकज श्रीवास्तव अधिवक्ता उच्च न्यायालय, 
प्रयागराज ब्युरो।
Share To:

Post A Comment: