बिग ब्रेकिंग 
लखनऊ

एक बार फिर से राजधानी लखनऊ में कोरोना को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई।

मुंबई से आए कोरोना संदिग्ध मजदूरों को आलमबाग से सैंपल लेकर भेजा गया राधा स्वामी सत्संग व्यास सेंटर।

दो दिन बाद उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हांथ पाव फुले।

फिलहाल तीनों कोरोना संक्रमित मजदूरों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

आपको बता दें राधा स्वामी सेंटर में पहले से ही दुबई से लौटे 98 लोग और कई मजदूरों को कोरेन्टीन में रखा गया है। 

साथ ही यहां पर सेवादार और स्वास्थ विभाग की टीम भी मौजूद रहती है।

उन सबके बीच 3 कोरोना संक्रमित मजदूरों के पहुंचने से
सभी के चेहरों पर कोरोना के संक्रमण फैलने की दहशत साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

मोहनलालगंज कोरेन्टीन सेंटर राधास्वामी बना सस्पेक्ट एरिया।।

प्रेम कुमार, सुल्तान अली ,कन्हैया लाल, की रिपोर्ट निकली कोरोना पॉजिटिव।।
रिपोर्ट ....शैलेन्द्र कुमार शुक्ला
Share To:

Post A Comment: