जहाँ एक ओर लोग त्योहार स खुश तो हैं वहीं दूसरीतरफ मस्जिदें ईदगाह बंद होने से घरों में ही ईद की नमाज़ अदा करनी पड़ी हर साल जहाँ ईदगाहों में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर नमाज अदा करते थेऔर एक दूसरे के गले मिलकर बधाइयां देते थे लेकिन आज सोशल डिस्टेंसिंग के चलते गले भी मिल पाना मुश्किल है।
रायबरेली से रवि श्रीवास्तव की रिपोर्ट


Post A Comment: