कानपुर देहात
मलासा विकास खंड के गांव नेरा कृपालपुर में मुंबई से आये श्रमिक रमेश चंद्र पुत्र नाथूराम कि कल रात करोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से मचा हड़कंप बताते चलें के गुरुवार को श्रमिक मुंबई से नेरा कृपालपुर गांव आया था जहां आकर उसका सैंपल अस्पताल जांच के लिए भेजा गया था, कल रात उसकी जांच रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आ गई जिसको देखते हुए पूरे गांव को सील कर दिया गया है, मरीज को अस्पताल भेजा गया है। तथा उच्च अधिकारी पूरे मामले पर  निगरानी बनाए हुए हैं, पूरे गांव को सनेटाइज किया जा रहा है। और गांव के बाहर आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है केवल जरूरी सामान जाने की अनुमति है । लोगों से घरों पर रहने की अपील की गई है अन्यथा उनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार जिला कानपुर देहात में कुल 3 पॉजिटिव करोना मरीजों की पुष्टि हुई है ।जिसमें एक की मृत्यु हो गई है, तथा दूसरा मनेथो  गांव का है ,तथा तीसरा व्यक्ति मलासा में पाया गया है।

सावांदाता
सय्यद फहद
Share To:

Post A Comment: