100 न्यूज़
  शालू कपूर नर्सिंग होम हरदोई रोड पर स्थित है जहां पर एक गर्भवती महिला कल एडमिट हुई थी जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिससे प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया वही उसे लखनऊ लोकबंधु हस्पिटल में रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है।जिलाधिकारी ने 1 और हॉटस्पॉट एरिया किया घोषित, ख़ूबपुर में प्रग्नेंट महिला कोरोना पॉजीटिव मिलने से 3 KM के इलाके को सीज करने का दिया आदेश,साथ ही प्राइवेट अस्पताल को भी सीज करने का दिया आदेश जनपद में  हॉटस्पॉट की संख्या हुई 4खूबपुर में सेनिटाइजर शुरु कर दिया गया है। प्रशासन ने दुलामऊ गाँव को किया सीज,पिसावां सीएचसी अधीक्षक ने परिवार के लोगो का लिया सैम्पल जांच करने के लिए भेजा उत्तर प्रदेश सीतापुर
प्रशासन ने दुलामऊ गाँव को किया सीज,पिसावां सीएचसी अधीक्षक ने परिवार के लोगो का लिया सैम्पल जांच करने के लिए भेजा पिसावां कोरोना पॉजीटिव महिला जांच आते ही क्षेत्र में हड़कम मच गया सूचना पाकर मौके पर तहसील महोली के अधिकारी और पिसावां समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अपनी टीम के साथ पहुच कर परिवार वालो और आस-पास रहने वालों की जांच की सैंपल लिया मालूम हो कि विकास खण्ड पिसावां क्षेत्र दुलामऊ गाँव निवासी गीता बाजपेयी की रिपोर्ट पोजिटिव आने की खबर आयी वैसे तुरंत ही प्रशासनिक अधिकारियों में हडकंप मच गया आनन फानन में जिला व तहसील प्रशासन के अधिकारी दुलामऊ गाँव पहुंच गये।मौके पर पंहुचे अधिकारियो ने पुरे गाँव को सेनेटाईज करवाने के निर्देश जारी कर दिये गीता बाजपेयी के परिवार में उनके पति प्रभात बाजपेयी व उनकी सास है स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन सभी लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिये भेजा दिया है गीता बाजपेयी प्रेगनेंट थी वह सीतापुर बी.डी.कपूर हॉस्पिटल में प्रसव परीक्षण के लिये आयी थी परिवारजनो के संदिग्ध होने के कारण उन्हे पूरी तरह से क़्वरन्टाईन कर दिया गया है गाँव के सभी रास्तो को सील कर दिया गया है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गयी है स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीणों की भी जांच की कवायद तेज कर दी गयी है अधीक्षक डॉ संजय श्रीवास्तव सहित पुरी टीम मौके पर पंहुच कर जांच की जा रही है।
रिपोर्ट
कुलदीप राठौर
Share To:

Post A Comment: