लखनऊ
आप रोज देख ही रहे हैं  कैसे  प्रवासी मजदूर भेड़ बकरियों की तरह ट्रकों  ,ट्रैक्टरों  और बसों  में भर भर कर  अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं ।कल दिनांक 15 मई को नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा  कमता क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों की मदद का छोटा सा प्रयास किया गया। उन्हें पानी, मट्ठा, फ्रूटी, खीरा, बिस्कुट एवं नमकीन आदि चीजे चलते हुए ट्रको, बसों में उपलब्ध कराई गयी। 
ढाई से 3 घंटे समान ट्रको में वितरित करते हुए शरीर थक के चूर हो गया था, पर जब समान वितरित करने के बाद जब गाड़ी में बैठे तो जो आत्म संतुष्टि थी उसकी वजह से सारी थकान हो गायब हो गई ,बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है कि हमें मजदूरों की थोड़ी ही सही पर कुछ मदद कर पाए ।
इस कार्य नीशू वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष गुन्जन वर्मा जी के साथ संस्था कि लखनऊ प्रभारी सीमा राय जी एवं उड़ान एकेडमी की डायरेक्टर सरिता सिंह जी भी पूरी तरह लगी रही।
रिपोर्ट
अर्पित श्रीवास्तव
Share To:

Post A Comment: