K5 news                            अनलॉक.1 में जयपुर चारदीवारी में गुलाबी रंगत देखने को मिली! जौहरी बाजार में ज्वैलरी और त्रिपोलिया बाजार में बर्तनों की दमक देखने को मिली, लेकिन इन सबके बीच पुलिस की सख्ती भी उतनी ही देखने को मिली! जहां नियमों की पालना नहीं करने पर दुकानों को सीज करने से लेकर चालान करने की कार्रवाई की गई! संवाददाता धीरज माथुर ने बताया कि जयपुर में कोरोना का हॉटस्पॉट रहे परकोटे इलाके में बाजार खोलने के साथ ही चहल—कदमी देखने को मिली वही इसमें रामगंज क्षेत्र में शामिल है जहां भी बाजार खोलने की अनुमति दी गई! इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानदार बाजार पहुंचे जहां पहले दुकान की सफाई की गई!
आपको बतादे कि जून महीने का पहला वर्किंग डे...अनलॉक—1 की शुरूआत के साथ सोमवार को बाजार में रौनक तो लौटी, लेकिन पहले जैसी नहीं ! 'अनलॉक' वन के पहले दिन बाजार में दुकानें खुलने और खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बढ़ने तक ही सिमटी रही! तथा भीड़ का हिस्सा भी ज्यादातर शहर में निवास करने वाले लोग ही रहे लेकिन पहले ही दिन परकोटा के कई इलाकों में लॉक डाउन की धज्जियां भी उड़ती नजर आई! मनाही के बावजूद जौहरी बाजार में दुकानों के बाहर बरामदों में सामान डिस्प्ले करने वाली दुकानों को पुलिस ने सील कर दिया! साथ ही बाजार में दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क लगाने संबंधित सभी नियमों का पालन नहीं करने पर तंबाकू की दुकान चलाने वाले के चालान भी काटे गए एवं कुछ दुकानें बंद करवा दी गई!                              रिपोर्ट
धीरज माथुर जयपुर
Share To:

Post A Comment: