K5 न्यूज़
मऊ जनपद के थाना चिरैयाकोट अंतर्गत सर सेना ग्राम सभा में देसी शराब के ठेका के सेल्समैन की हत्या कर दी गई देसी शराब की दुकान पर  राजेंद्र  राम पिता रामबचन राम बरामदपुर का रहने वाला था पिछले छह-सात महीने से काम कर रहा था बीती रात को वह अपने   सेल्समैन राजकुमार यादव को बताया कि उसके घर से फोन आ रहा है मैं घर जा रहा हूं शाम को  निकलने के बाद सुबह उसकी हत्या की खबर मिली उसके लाश को मेन रोड से 50 मीटर अंदर एक झाड़ी में फेंक दिया गया था सुबह जब ग्रामीणों ने उसकी लाश को देखा तो स्थानीय चौकी पर इसकी खबर दी खबर पाकर तुरंत चौकी प्रभारी दल प्रताप सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचे और बाद में सीईओ मोहम्मदाबाद थानाध्यक्ष चिरैयाकोट एसडीएम मोहम्दाबाद तथा एडिशनल एसपी मऊ अपने हमराही ओं के साथ मौके पर तुरंत पहुंचे तथा फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया , खोजी कुत्ते ने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ एडिशनल एसपी ने पत्रकारों को बताया कि  प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और हत्यारों को पकड़ने की पूरी कोशिश की जाएगी                    । 
रिपोर्ट
विनय श्रीवास्तव
Share To:

Post A Comment: