जनपद में कुल 34 केस हुए जिसमें 17 केस एक्टिव
K5 न्यूज़
शाहजहाँपुर। आज जनपद में अलग अलग विकास खंडों में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना मरीजों को ले जाकर मेडिकल कॉलेज में क्वॉर्टनीन कराया। नए केस काँट, मदनापुर व निगोही ब्लॉक में पाए गए है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि निगोही ब्लॉक में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंबई से 16 मई को आया था। यह वहां पर बाल कटिंग का काम करता था। इसके साथ 15 अन्य लोग भी आये थे जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है। मरीजों के परिजनों सहित उनके संपर्क में आये सभी लोगों को होम क्वॉर्टनीन कराया गया है। तथा सभी का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना के टोटल केस 34 हो गए है। जिनमें 17 केस एक्टिव है तथा बाकी उपचार से ठीक हो चुके है।
रिपोर्ट
कुणाल श्रीवास्तव
Share To:

Post A Comment: