*BREAKING NEWS*
K5 न्यूज़
उत्तर प्रदेश में मेरठ जनपद के नौचंदी थाना क्षेत्र में तीन फुट के दूल्हा-दुल्हन का जोड़ा चर्चा का Vविषय बना हुआ है। इस अनोखी शादी को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा निवासी फिरोज की लंबाई तीन फुट है। घर में सभी सामान्य कद के हैं। इसलिए उनकी चिंता सभी को हर वक्त रहती थी। उम्र के साथ ही शादी की बात चलने लगी, लेकिन हर बार उनका छोटा कद आड़े आ जाता था। एक दिन फिरोज अपने दोस्त के घर गए तो दोस्त की भाभी ने उन्हें देख लिया। वह भी अपनी तीन फुट की बहन जैनब की शादी के लिए काफी दिनों से परेशान थी मगर कहीं भी बात बन नहीं पा रही थी। बस फिर क्या था दोनों परिवारों में बात आगे बढ़ी और रजामंदी के बाद रिश्ता तय हो गया।
रिपोर्ट
कुणाल श्रीवास्तव
Post A Comment: