राजस्थान के कुछ जिलों में अब भी कोरोना का कहर जारी है! जानकारी के अनुसार राजस्थान में कोरोना से 9 और लोगों की मौत हो गई। संवाददाता धीरज माथुर ने बताया कि गुरुवार को भरतपुर में 3, बीकानेर और जोधपुर में 2-2 तथा बाड़मेर व भीलवाड़ा में 1-1 संक्रमित ने दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 430 हो गया है। इससे संक्रमितों का आंकड़ा बढक़र 18 हजार 662 हो गया है। प्रदेश में गुरुवार रात तक जोधपुर में 43, भरतपुर में 38, बाड़मेर में 32, जयपुर में 28, अलवर व पाली में 26-26, उदयपुर में 22, नागौर में 16, सिरोही में 15, बीकानेर में 14, धौलपुर, हनुमानगढ़ व राजसमंद में 10-10, जालोर में 9, अजमेर में 8, भीलवाड़ा में 7, करौली व कोटा में 6-6, डूंगरपुर व अन्य प्रदेशों के 5-5, दौसा व जैसलमेर में 3-3, बारां व झुंझुनूं में 2-2 तथा बूंदी, चूरू, सवाई माधोपुर व सीकर में 1-1 नए व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिकित्सा विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार अब तक जयपुर में 3388, जोधपुर में 2862, भरतपुर में 1671, पाली में 1146, उदयपुर में 735, धौलपुर में 701, कोटा में 682, नागौर में 657, अलवर में 598, सीकर में 567, अजमेर में 540, सिरोही में 522, डूंगरपुर में 448, बाड़मेर में 390, झालावाड़ में 375, झुंझुनूं में 372, बीकानेर में 361, चूरू में 328, जालोर में 309, राजसमंद में 267, भीलवाड़ा में 263, चित्तौडग़ढ़ में 211, टोंक में 201, दौसा में 146, जैसलमेर में 115, करौली में 104, बांसवाड़ा में 99 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा हनुमानगढ़ में 73, बारां में 67, श्रीगंगानगर में 59, प्रतापगढ़ में 42 एवं बूंदी में 15 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अब तक 5272 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। प्रशासन द्वारा लोगो को सावधानी के साथ-साथ मास्क और सोशल डिसटेंसी करने की अपील कर रहा है! रिपोर्ट धीरज माथुर जयपुर (morning update news)
Post A Comment: