भाकियू लोकतांत्रिक संग़ठन के तहसील अध्यक्ष शाहाबाद राहुल मिश्रा ने कहा कि समन्धित अधिकारियों को सुचित करते हुए कहा गया है कि शाहाबाद से पिहानी जाने वाले मार्ग का 12 किलोमीटर का टुकड़ा अति जर्जर व दयनीय स्थिति में है जिसकी अतिशीघ्र मरम्त करते हुए मार्ग को मार्ग जैसी स्थिति में लाया जाए
उन्होंने बताया कि जिसमें सिमोर व आयरी गांव में तालाब जैसे गड्ढे किसी बड़े हादसे की दावत दे रहे है*
संग़ठन कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू ने कहा कि
लोक निर्माण विभाग अगर आने बाली चार जुलाई तक इस मार्ग पर पड़ने बाले बड़े बड़े तालाब नुमा गड्डो को मिट्टी रोड़ा आदि से नही भरवाता है तो
5 जुलाई को उक्त मार्ग पर संग़ठन के द्वारा धान की रोपाई का कार्य करते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा
बैठक में कार्य वाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू ,तहसील अध्यक्ष राहुल मिश्रा ,ब्लाक अध्यक्ष टोडरपुर अमिताभ सिंह ,सत्यवीर सिंह रिंकु ,के साथ दर्जनों किसान मौजूद रहे
रिपोर्ट विमलेश तिवारी
Post A Comment: