राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा दयालपुर के मजरे मदन खेड़ा में चांदनी रावत पत्नी नरेंद्र रावत उम्र लगभग 20 वर्ष ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहिता का विवाह लगभग 2 वर्ष पहले नरेंद्र रावत निवासी मदन खेड़ा के साथ हुआ था प्रथम सूचना से यह ज्ञात हुआ की मदन खेड़ा गांव के ही रहने वाले सूरज पुत्र नन्हई के साथ कुछ संबंध थे आज घर पर जब कोई नहीं था तब सूरज पुत्र नन्हई इनके घर के अंदर आया जिसे नरेंद्र की छोटी बहन ने उसे देख लिया औरशोर मचाने का प्रयास किया तब तक विवाहिता की सास राम लली व परिवार के लोग एकत्रित हो गए परिवार के लोगों ने बहू को धमकाया एवं सूरज के घर वालों को भी बुलाने को कहा कि हम अभी इसके नाम थाने में शिकायत करेंगे जिससे शायद छिब्द होकर महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया अचानक तबीयत बिगड़ती देख घर वालों ने गांव के ही हाफ डाला में शाम लगभग 6 बजे हॉस्पिटल ले गए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तब जाकर मायके वालों को खबर की गई प्रथम सूचना पर थाना निगोहा से प्रभारी निरीक्षक महोदय व उनकी टीम मौके पर जाकर पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया थाना प्रभारी महोदय ने बताया कि अभी तक मायके पक्ष से किसी प्रकार की लिखित तहरीर नहीं दी गई है जब तहरीर दी जाएगी व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को देखते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी
रिपोर्ट शैलेन्द्र शुक्ला
Post A Comment: