समय समय पर करते रहते है जरूरतमंदों की मदद .....

  

लखनऊ । ब्लाक मोहनलालगंज में लगने वाली ग्राम पंचायत नटौली के प्रधान पति सज्जन सिंह पंचायत के चौमुखी विकास के लिए गांव व पंचायत के मजरों की जनता में खासे लोकप्रिय हो चुके है। और गरीब पात्र व जरूरतमंद लोगों की मदद बढ़ चढ़ कर करने में कभी पीछे नही रहते पंचायत की जनता की माने तो प्रधान पति सज्जन सिंह के पास जनता को शायद जाना पड़ता हो बल्कि वो खुद पात्र व जरूरतमंद जनता के बीच पहुच उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने कराने के लिए सदैव तत्पर रहते है ये उनकी विशेषता है । और पंचायत की पात्र जनता के बीच पहुच सचिव को साथ लेकर नाली, खड़ंजों, चकमार्गो, पेयजलो हेतु नलों की मरम्मत , व सोलर लाइट व स्ट्रीट लाइट और सबसे महत्वपूर्ण कार्य जनता को शौचालय व आवास दिलाने में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया इतना ही नही प्रधान पति सज्जन सिंह ने कोरोना काल मे पंचायत की जनता के बीच पहुच गांवो को  सेनेटाइज तो कराया ही अपितु जरूरतमंद लोगों को खाने पीने की वस्तुएं बाटने में भी पीछे नही रहे बस इन्ही सब बातो का नतीजा है। कि पंचायत व पंचायत के मजरों की जनता के बीच प्रधान पति सज्जन सिंह खाशे लोकप्रिय हो चुके है । गांव की साफ सफाई की ब्यवस्था व जल निकासी के समुचित प्रबंध हेतु वर्तमान समय मे भी प्रधान जी सतत प्रयासरत है ताकि बरसात का पानी पंचायत के लोगो के घरो में न पहुचे और सरकारी स्कूलों की भी देख रेख करते रहते है वहा की साफ सफाई और शिक्षा ब्यवस्था का भौतिक सत्यापन भी समय समय पर कर गुरुजनों सहित अभिभावकों की समस्याओं का समाधान कर सभी का दिल जीत लेते है। और सबसे बड़ी बात पंचायत भवन में पहुच सचिव के साथ पंचायत की जनता की समस्याएं भी सुनते है। और उनका निस्तारण करवाना उनकी आदत में शुमार हो चुका है। बस इन्ही सभी बातों व विकास के कार्यो को लेकर प्रधान पति सज्जन सिंह पंचायत की जनता में अपनी छाप छोड़ने के साथ साथ खाशे लोकप्रिय बन जनता का दिल जीत रहे है । और पंचायत की जनता भी अपने प्रधान द्वारा कराए गए विकास के कार्यो का गुणगान करते नही थकती । 

    

क्या कहते है प्रधान पति सज्जन सिंह     ..... 

    

इस सम्बंध में जब प्रधान पति सज्जन सिंह से बात कर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमने अपने अब तक के कार्य काल मे गांव व पंचायत के सर्वागीण विकास हेतु कोई कोर कसर शेष नही छोड़ी और अभी भी पंचायत की जनता के कार्यो के लिए सतत प्रयासरत हूं । समय समय पर वीडीअो व सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों से मिलकर पंचायत के विकास हेतु सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनता के बीच पहुचाने की अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर सुकून महसूस करता हु और पंचायत व उसमे लगने वाले मजरों के पात्र  लोगो को आवास शौचालय पेंशन नाली खड़ंजे के निर्माण कार्य व सीसी रोडो को बनवाने हेतु सतत प्रयास रत हु और आगे भी रहूंगा जिसमे सभी अधिकारी व कर्मचारी मेरा सहयोग भी करते है हालांकि अभी भी पंचायत में काफी विकास कार्य शेष है और मेरी कोशिश यही है कि अपने कार्य मे अधिक से अधिक कार्यो को पूरा कर सकू ।


रिपोर्ट   शैलेंद्र शुक्ला

Share To:

Post A Comment: