K5 News-कानपुर भाषासेतु द्वितीय कार्यशाला 2018 एक्सेस कॉलेज उत्तम करियर इंस्टिट्यूट प्रशासन व गरूड़ प्रकाशन के तत्वावधान में भारत की अनेक भाषाओं के माध्यम से साहित्यिक , व्याकरण ,ध्वनि पर अतभुत कार्यक्रम श्री वरिष्ठ साहित्यकार यशभान तोमर जी के द्वारा आयोजित किया गया । भाषासेतु फाउंडेशन के द्वारा नागपुर से आमंत्रित लेखिका वसुंधरा राय द्वारा हिंदी साहित्यिक इतिहास,वर्तमान की चुनौती व समाधान पर देश के प्रसिद्ध साहित्यकारों के समक्ष विचार रखे गये व दूसरे सत्र में उन्होने अपने कवितापाठ से सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के भाषा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ० राजनाराण शुक्ल , एयरोस्पेस आई.आई.टी विभाग के प्रो० डी.पी.मिश्रा , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आसामी साहित्यकार व विदुषी जमुना देवी , भोपाल से पधारी विदुषी सुषमा शांडिल्य,जम्बु कश्मीर की रेडियो एनाऊंसर व कवयित्री शिवानी दिल्ली से डॉ० विजय प्रताप तिवारी , देश के अन्य राज्यों से पधारे बुद्धिजीवियों के समक्ष विचारों का आदान- प्रदान भाषाओं के उत्थान में एक दूसरे का सहयोग करने का संकल्प लिया गया । तमिलनाडु, विशाखापट्नम, गोवाहटी , गुजरात , राजस्थान मध्यप्रदेश से पधारे साहित्यकारों का हिंदी भाषा व देश की सभी भाषाओं पर चर्चा कर एक दूसरे के प्रति सम्मानीय अतभुत झुकाव सुखद अनुभव रहा ।
सभी साहित्यकारों , विचारको को सम्मान पत्र व मुमैंटो देकर सम्मानित किया गया ।
शानदार संचालन कवयित्री शीतल वाजपेयी जी का रहा । देश से पधारे सभी बुद्धीजीवियों का आभार डॉ० विजय तिवारी जी ने किया ।
Share To:

Post A Comment: