अजित सिंह की कलम से
हरदोई-जानकारी मिलते ही शहर में वाहनोें की जांच के लिए अभियान चलाया गया और जगह-जगह नाकेबंदी कर दी गई। लेकिन नतीजा सिफर रहा।  एचसीपी शकील बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र की पीआरवी में तैनात है। मंगलवार सुबह ड्यूटी खत्म होने के बाद वह बेहटा गोकुल थाने के सामने से पुलिस लाइन कालोनी स्थित घर आने के लिए एक पिकअप में सवार हुआ। हरदोई में पुलिस अधीक्षक आवास के निकट वह पिकअप से उतरा। तभी उसने देखा कि पिस्टल गायब है। इसकी जानकारी शकील ने सीओ सिटी विजय राना को दी। सीओ ने पूरी घटना से एसपी विपिन कुमार मिश्र को अवगत कराया। सरकारी पिस्टल के गायब होने की घटना को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए पूरे शहर में नाकेबंदी करा दी। एचसीपी सिर्फ इतना ही बता पाया कि वह सफेद रंग की पिकअप पर सवार हुआ था। इसके बाद सीओ सिटी विजय राना, सीओ हरियावां शैलेंद्र सिंह राठौर, सीओ बघौली अखिलेश राजन, सीओ हरपालपुर ममता कुरील ने अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर पिकअप की खोज शुरू की। शहर कोतवाल आलोक सिंह के नेतृत्व में नवीन गल्लामंडी परिसर में भी जांच अभियान चलाया गया। पुलिस को शंका थी कि पिकअप में अनाज लदा होगा। सीओ हरपालपुर ममता कुरील ने बताया कि पिस्टल की तलाश के लिए वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
Share To:

Post A Comment: