चौराहे पर हुए इस गड्ढे में जाने अनजाने में न जाने कौन कौन गिर रहा
पिहानी कस्बे के अंदर पिहानी सल्लिया मार्ग पर बहुचर्चित चेयरमैन चौराहा पर पालिका पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में जमीन के अंदर से पड़ी पाइप लाइन का पाइप फूटने से लाइन बिन्दु से पानी सड़क पर बहने लगा जिससे पानी की शुद्धता पर भी असर होने की बढ़ती सम्भावित सम्भावना के खातिर पालिका प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए विगत सप्ताह उसको सही कराया।मगर सड़क पर किए गए गड्ढे के बंद न किए जाने की वजह से राहगीरों को असुविधा हो रही है।यहाँ तक कि रात में जाने अनजाने में अब तक न जाने कितने लोग इस गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बचे हैं।
आसपास के दुकानदार व मोहल्ले के वाशिन्दे पालिका प्रशासन की अनदेखी कार्यशैली से रोष व्याप्त कर रहे हैं।सभी की मांग है कि यदि एक व्यवस्था को सुचारु एवं व्यवस्थित करने के लिए सड़क खोदकर छोड़ी जाएँगी और हमारी जान जोखिम डाल कर फूटे पाइपों को जोड़ने के लिए अपनाई गई विधि और निधि को सराहनीय माना जाए।इस तरह के कार्यों को विकास समझा जाएगा तो यह सोंच सरासर गलत है।फिलहाल पालिका प्रशासक ईओ पीएन दीक्षित से नगरवासियों को यह पक्की उम्मीद है कि वह नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे और अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी एवं पूरी निष्पक्षता से करेंगे।
Post A Comment: