मोहम्मदी,खीरी-ग्राम उम्मरपुर के स्कूल एम रफीक एकेडमी में आज वालीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ उद्घाटन में ग्राम प्रधान यहीया खा,एम रफीक अकेडमी के प्रबंधक लईक खान एवं एम रफीक अकेडमी के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ खान ने अपने हाथों से उद्घाटन किया जिनके साथ में जावेद खान ,रजा इंडियन ग्रामीण के ऑनर फहीम खान,यूनुस खान,एजाज खान लौकी खेड़ा के प्रधान सरफराज खान व बहुत से लोगों ने योगदान दिया पहला दिन आज लगभग 15 टीमों ने भाग लिया जिसमें एम रफीक एकेडमी की दो टीमें ए और बी करौंदा,मुंडा निजाम,अमीरनगर,बंजरिया मलिका,मुजफ्फरपुर,बिस्मासी आदि टीमों ने भाग लिया जिस में सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया और एम रफीक अकेडमी की दोनों टीमें फाइनल में पहुंची फाइनल का मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा दर्शकों ने उछल-उछल कर शाबाशी दी जिसमें दोनों ही टीमों ने बेस्ट ऑफ थ्री गेम पहला रफ़ीक अकेडमीAने जीता फिर दूसरा सेट रफीक एकेडमी Bने जीता फिर तीसरा सेट भी एम रफीक अकेडमी Bने जीत लिया और फाइनल पर कब्जा किया !
आज ग्रामीण स्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट था कल कलव राउंड का ओपन टूर्नामेंट होगा जिस में प्रदेश स्तर की बरेली रिक्शा आर्मी,शाहजहांपुर,मोहम्मदी,पूरनपुर,आदि की टीमें भाग लें गी
Post A Comment: