रामप्रकाश राठौर ब्यूरो हरदोई
हमारी ग्रामपंचायत *खनिकलापुर* जो कि आप सभी जानते है कि वि०ख० भरखनी तहसील सवायजपुर हरदोई की एकमात्र ऐसी है जहां पर प्रधान की मैन्यूफैक्चरिंग काफी हद तक बढ़ी है, तमाम घोटाले किए गये हैं जो आज तक सिर्फ आपार्दशित रहे किसी को भनक ही नही लगती थी कि ग्रामसभा में हो क्या रहा है कितना पैसा निकाला जा रहा है जब से हमने गांव के लोगो सहित ग्रामसभा के लोगों को इसकी जानकारी दी है तब से गांव बालों के जीभ तले सिर्फ उंगली आती है और सर पर दोनो हांथ पर हां यही सच्चाई है..
मेरी ग्रामसभा के गांव भाहापुर की यह तस्वीरें आप लोगों के सामक्ष पेश हैं जिसमें आप साफ देख सकते हो कि तस्वीर में जब यह हॉलात हैं तो मौके पर किस तरह से बारीक कमियां रहीं होगीं हांलाकि प्रधान इन सब चीजो से बेसुध हैं बता दूं मित्रों मैं आपको कि कल शाम यानी 24 फरवरी को मैं इस गांव में कुछ काम से गया था जब अपनी बाईक से उस रस्ते से निकला तो देखा कि खड़ंजे की हॉलात कैसी है जहां पर पैदल चलना भी मुश्किल हैं इस समय तो बरसात के सीजन में पैजामा ऊपर उठाकर निकलना पड़ता होगा यह मैं सोंच ही रहा था
तभी मेरी नजर एक हैंडपम्प नल पर पड़ी जो नल आधा गायब था और विगत बर्षों से बिगड़ा पड़ा था उस नल की किसी को फिक्र ही नही लोगों को पानी भरने की कितनी तकलीफ होती है यह सब जानने को जैसे ही मैं वहां नल की हॉलात देखने को रूका तो देखा कि नल की चट्टान टूटी है और जानवरों की चन्नी (जारा जालने की जगह) हो गयी है मैं फोटो निकाल ही रहा था तब तक मुझे देखते ही गांव के कई लोग हमारे पास आ गये और मेरा हॉल चाल लिया मैंने भी उन लोगों से बातचीत की फिर क्या हमें तो अपनी ग्रामसभा की खामियां जो दिख रहीं थी
क्योंकि मैं तो अपनी ग्रामसभा को भरखनी ब्लॉक की ही नही हरदोई की सबसे टॉप पंचायत बनाना चांहता हूं इस चीज को हम अपना मकसद भी बना चुके हैं कि प्रधानी भ्रष्टाचार की प्रथम सीढ़ी है अगर सभी प्रधान सुधर जाएं तो वास्तविकरूप से हमारा भारत देश देश नही फिर सोने की चिड़िया बन जाएगा जो धन ग्रामसभा/पंचायतनिधि के तहत आवंटित किया जाता है उसमें से अगर उसका 70% फीसदी भी ग्रामसभा के विकास कार्यों पर खर्च कर दिया जाए तो गांवो का काया पलट हो जाएगा और गांव गांव नही शहर हो जाएंगे..
Post A Comment: