लूट के पैसे व तीन मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
सुलतानपुर-पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में वाछिंत/वारण्टी/फरार/ईनामिया एवं शातिर अपराधियो के विरुद्ध गिरफतारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जयसिंहरपुर मय हमराही मय सरकारी वाहन के वाछिंत/वारण्टी/फरार/ईनामिया एवं शातिर अपराधियो के तलाश मे क्षेत्र में था तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली की लूट के मुकदमे से सम्बधित अभियुक्त तीन मोटर साइकिलो से कुछ देर में बगिया चौराहे से दियरा की तरफ जाने वाले है । मुखविर की सूचना पर विश्वास करते हुए मुखविर को साथ लेकर मियागंज गँगैव नहर पुल के पास पहुचे ही थे कि बगिया गाँव की तरफ से तीन मोटर साइकिल से चार व्यक्ति दिखायी दिये ।पुलिस टीम द्वारा उन व्यक्तियो को रुकने का इशारा किया तो हडबडाहट में मोटर साइकिल मोडकर भागने का प्रयास किये तो आपस में टकराकर मोटर साइकिलो से गिर पडे जिस पर पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर चारो को पकड लिया गया पकडे गये व्यक्तियो की जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो 1.दिलीप कोरी उर्फ दीपू पुत्र सन्तराम कोरी निवासी मुइली थाना जयसिंहपुर वताया तलाशी लेने पर अभियुक्त दिलीप के पास से 6200 रु0 व स्पलैन्डर मोटर साइकिल (बिना नम्बर लाल काले रंग की) बरामद हुए 2. अमित कुमार पुत्र राकेश निवासी मुइली थाना जयसिंहपुर बताया जिसकी तलाशी लेने पर 4300 रु0 व एक अपाचे मोटर साइकिल यू0पी 44 ए0पी0 0350बरामद हुई 3. विपिन कुमार पुत्र मोतीलालन निवासी बझना थाना जयसिंहपुर बताया जिसकी तलाशी लेने पर 3000 रु0 व स्पलैन्डर मोटर साइकिल यू0पी044 ए0एन0 2013 बरामद हुई स्पलैन्डर मोटर साइकिल की डिग्गी की तलाशी लेने पर डिग्गी से सुकना देवी के नाम से बैक आफ बडौदा का पास बुक व आधार कार्ड बरामद हुआ
Post A Comment: