हम दो ,हमारे दो तो सबके दो" पर जनसंख्या कानून शीघ्र बने
हरदोई की जनसंख्या में नरेश के नाम को छोड़ दें
हिंदुस्तान में मिनी पाकिस्तान बनाने की मांग क्यों ?
हरदोई 26 फरवरी- "जो नेता नरेश अग्रवाल हिंदू देवी देवताओं का अपमान करे ,मुस्लिम परस्ती पाक बनाने का समर्थन करें, वह हिंदू हो ही नहीं सकता, नरेश अग्रवाल और आजम खान में कोई फर्क नहीं। हम हिंदुस्तान में नया पाकिस्तान नहीं बनने देंगे, जब संविधान एक, लोकतंत्र एक, "हम दो हमारे दो" का नारा हिंदू हिंदुस्तान में आत्मसात किए हो तो आखिर लोकतंत्र में "सबके दो" होना चाहिए। जनसंख्या पर नियंत्रण लगना ही चाहिए और शीघ्र कानून बनाना चाहिए" उक्त उद्द्बोधन "भारत बचाओ रथ यात्रा" के तहत जनसंख्या नियंत्रण पर निकले सुदर्शन चैनल के प्रबंध निदेशक सुरेश चव्हाणके ने आर्य समाज भवन के सामने आयोजित स्वागत कार्यक्रम में व्यक्त किए ।
जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने हेतु जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक 70 दिनों के अभियान में 20 हज़ार किलोमीटर की यात्रा तय करने का लक्ष्य लिए सुदर्शन चैनल के प्रबंध निदेशक सुरेश चव्हाणके के रथ का आर्य समाज भवन के समीप स्कूली बच्चों, कई जागरण मंच से जुड़े हुए गणमान्य नागरिकों ने रथ का स्वागत किया। 18 फरवरी से निकली रथयात्रा का समापन 22 अप्रैल को दिल्ली में राष्ट्रपति को जनसंख्या कानून बनाने के ज्ञापन को देकर किया जाएगा। भारत बचाओ रथ यात्रा में कर्नल एस पी सिन्हा और कर्नल त्यागी भी मौजूद थे। उनके साथ श्री चव्हाणके की पत्नी श्रीमती मीरा चौहान भी थी ।रथ यात्रा का आर्य समाज के सभापति राजीव रंजन मिश्रा ने स्वागत किया। कर्नल एस पी सिन्हा ने कहा कि जब हम हिंदुओं ने "हम दो हमारे दो" के नारे को सैद्धांतिक रूप में लिया तो आखिर मुसलमान जो हिंदुस्तान में रहता है सब प्रकार की सुविधाएं ग्रहण करता है तो जनसंख्या नियंत्रण के लिए यह कानून बनना ही चाहिए कि सबके 2 संताने हों। कर्नल त्यागी ने कहा कि कोई हिंदू देवी देवताओं को गाली देता है, जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे का आव्हान करता है, पाकिस्तान में जाकर देश के खिलाफ आह्वान करता है कोई जनसंख्या को देखते हुए मुस्लिमों का अलग पाकिस्तान बनाने की मांग करता है ।क्या इन सब लोगों के खिलाफ सरकार ने कुछ किया ? भारत बचाओ जनसंख्या रथयात्रा के संयोजक व सुदर्शन चैनल के प्रबंध निदेशक सुरेश चव्हाणके ने कहा कि यहां का नरेश अग्रवाल हिंदू देवी देवताओं का अपमान करता है ,वह हिंदू हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि नरेश अग्रवाल और आजम खान में कोई अंतर नहीं है। सदन द्वारा नोटिस जारी होने पर नेता माफ़ी मांग लेता है किंतु इस चव्हाणके ने ऐसा नहीं किया, नरेश अग्रवाल ने 50 लोगों के द्वारा सदन में मेरे खिलाफ आवाज उठाई ,मुझे नोटिस भी मिला किंतु नोटिस का जवाब क्षमा याचना में नहीं ,लिखित रूप में देकर फिर से दोहराता हूं कि यदि "मैं सदन में होता तो नरेश अग्रवाल का गिरेबान पकड़कर जनता के सामने लाता और और उसका असली चेहरा सामने लाता" उन्होंने कहा कि जब एक लोकतंत्र, संविधान एक, तो मुसलमानों को भी इसी सिद्धांत पर चलना चाहिए। हिंदुओं और हिंदू पर्वों को नष्ट करने का कुचक्र रचा जा रहा है। हमें हिंदुस्तान में रहकर भी परमिशन लेनी पड़ रही है। अभी नहीं चेते तो 2022 तक हिंदुस्तान में कोई हिंदू प्रधानमंत्री नहीं बनेगा। सरकार इन के बयानों पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकती पर ऐसा कानून ला सकती है। जब हम हिंदू "हम दो हमारे दो" को अपनाए हुए हैं तो मुसलमानों को "वे दों, उनके 22 नहीं चलेंगे"। उन्होंने आह्वान किया कि जनसंख्या कानून बने और प्रतिबंधों के साथ छूट, नौकरियों और सुविधाओं में "हम दो, हमारे दो" का सिद्धांत मुसलमानों में भी अनिवार्य होना चाहिए। जब एक लोकतंत्र, एक संविधान की बात है तो ऐसा कब तक चलेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि हरदोई से जनसंख्या कानून बनाने के लिए सबसे ज्यादा हस्ताक्षर  होने चाहिए, उस हरदोई की जनसंख्या में सिर्फ नरेश अग्रवाल को छोड़कर अधिक से अधिक हस्ताक्षर होने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन महेश मिश्रा ने किया। रथ यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर्य समाज सभापति राजीव रंजन मिश्रा, डॉ बी डी शुक्ला ,संजीव खरे, डॉ सुरेश अग्निहोत्री, गंगेश पाठक, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष अविनाश पांडे, राहुल दीक्षित, सदन मंत्री श्रीमती सीमा मिश्रा समेत बड़ी संख्या में सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चे, हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment: