सीतापुर---फर्जी गुडवर्क के मामले में दोषी पाई गई महमूदाबाद कोतवाली की इंस्पेक्टर रंजना सचान को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। ज्ञात हो कि अपर सत्र न्यायाधीश पंचम प्रहलाद टण्डन ने शनिवार को मेन्था आयल चोरी के एक मामले का फर्जी खुलासा किये जाने का दोषी पाए जाने पर इंस्पेक्टर व गुडवर्क में शामिल पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश खुली अदालत में दिया था। इसके साथ ही इंस्पेक्टर सहित गुडवर्क में शामिल सभी पुलिसकर्मियों कर्मियों पर विभागीय कार्यवाही कर एक सप्ताह में अदालत को कार्यवाही से अवगत कराने का निर्देश भी एसपी को दिया था। सीओ महमूदाबाद ने बताया कि अदालत के आदेश का अनुपालन करते हुए एसपी ने इंसपेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है
Post A Comment: