रिपोर्ट-कुणाल श्रीवास्तव
  राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव अजीज नगर बिठौली चौकी पर रात 12:30 बजे स्ट्रिंग ऑपरेशन के दौरान एक सिपाही ने पिकअप की गाड़ी से सो रुपए की वसूली की सिपाही से पूछे जाने पर बताया गया सब साहब का इंतजाम करते हैं और आप लोगों का कोई काम नहीं है केवल पुलिस को परेशान करते हैं सूत्रों की माने अजीज नगर बिठौली चौकी आई एम चौराहे पर शाम होते ही चलने लगती है अवैध वसूली ड्यूटी पर तैनात सिपाही का फिलहाल नाम तो पता नहीं चल सका है ना ही वर्दी में नेम प्लेट थी फोटो में खुलेआम ले रहे हैं 10 10 के सिक्के शासन प्रशासन इन खाकी वर्दी मैं लिप्त सिपाही पर कोई कार्रवाई करेगी या राजधानी लखनऊ में ऐसे वसूली चलती रहेगी क्या यही है राजधानी लखनऊ पुलिस का रवैया क्या मुख्यमंत्री योगी का पुलिस पर नहीं चलेगा शिकंजा
Share To:

Post A Comment: