संवाददाता शैलेंद्र शुक्लाल
लखनऊ। मोहनलालगंज सीएचसी पर डॉक्टर मनीष अवस्थी इस समय पूरी लगन व मेहनत के साथ मरीजों को देख रहे हैं। सीएचसी मोहनलालगंज पर आए हुए सभी मरीज वह क्षेत्रवासी डॉक्टर मनीष की चारों ओर सराहना करते नहीं थक रहे हैं। जहां एक ओर चढ़ा उतार के मौसम के चलते इन दिनों लोगो मे वायरल फीवर सहित अन्य प्रकार की बीमारियों से ग्रसित है। और सीएचसी मोहनलालगंज पहुच मरीज बेहतर चिकित्सा का लाभ पा रहे है । हालांकि ओपीडी से लेकर सम्बंधित समस्त विभागों के चिकित्सक समय से हॉस्पिटल पहुच रहे है। और दूर दूर गांबो से आने वाले मरीजों का समुचित उपचार भी कर रहे है । वही विभिन्न रोगों से ग्रसित रोगी सुबह से ही चिकित्सको के आने के बाद अपनी चिकित्सा करा रहे है । वही मरीजों व उनके तीमारदारों की माने तो डॉक्टर मनीष अवस्थी अस्पताल परिसर में पहुचने वाले रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उनका हर सम्भव इलाज कर रहे है। और इन दिनों सीएचसी पहुचने वाले रोगियों व उनके तीमारदारों में डॉक्टर साहब खाशे लोकप्रिय हो चुके है । रोगियों के मुताबिक डॉक्टर मनीष के शिष्ट ब्यवहार से क्षेत्रीय जनता सहित सीएचसी पहुचने वाले रोगी व उनके तीमारदार सदैव सन्तुष्ट रहते है। क्योंकि डॉक्टर मनीष अवस्थी सभी को उचित सलाह व चिकित्सा कर व परामर्श देकर गरीब जनता का दिल जीत चुके है । और बिना किसी भेदभाव के मरीजों को समुचित ईलाज कर खाशे लोकप्रिय हो चुके है क्योंकि उनकी रोगियों को समझाने की शैली व शिष्टता से रोगी व तीमारदार सदैव सन्तुष्ट रहते है और डॉक्टर मनीष की अपने अपने गांबो व घरो में पहुच जमकर प्रशंशा करते है । और जरूरत व गरीब जनता की भरपूर मदद करने से भी कभी पीछे नही हटते ये बात भी उनके पास पहुचे रोगियों से पता चली । वही पूरे दिन के आकड़ो के मुताबिक करीब एक दिन में सात से आठ सौ रोगी सीएचसी अपना अपना इलाज कराने पहुच रहें है। और आने वाले समय मे रोगियों की संख्या में और अधिक बढोत्तरी होने की उम्मीद है वही इमरजेसी में भी अन्य डॉक्टर मरीजों को देखते रहते है । वही कोरोना की महामारी के चलते गांबो की जनता सरकारी अस्पतालों में पहुच कोविड - 19 की जांच भी करा रहे है और सम्पूर्ण रूप से सामाजिक दूरी व मास्क व गमछे से मुह को ढक कर इलाज करवाने पहुच रहे है । हालांकि अन्य चिकित्सक भी कड़ी मेहनत कर क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे है। लेकिन क्षेत्रीय जनता डॉक्टर मनीष अवस्थी की चिकित्सा से खाशी प्रभावित है और उनकी प्रशंशा करते नही थकती है।
Post A Comment: