संवाददाता शैलेंद्र शुक्ला
लखनऊ मोहनलालगंज भाजपा- बसपा सहित कई दलों के लोग समाजवादी पार्टी में हुए शामिल। समाज वादी पार्टी के विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों व कार्यो से प्रभावित होकर वृहस्पतिवार को सपा कार्यालय बिन्दौवा में भाजपा के पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी उधम सिंह लारा , बसपा के पुर्व प्रधान दिनेश गौतम , सलमान सुल्तान अपने दर्जनों साथियो के साथ आज सपा मुखिया अखिलेश यादव की नीतियों पर आस्था व्यक्त करते हुए ब्लाक अध्यक्ष अरुण यादव की अगुवाई में विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई और गमछा टोपी पहनाकर सम्मानित कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला सचिव/प्रभारी सपा रमेश राही, जिला पंचायत सदस्य जुगेश रावत, शिव सागर लोधी, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष मायाराम वर्मा,हरीशंकर रावत, सेक्टर प्रभारी सन्तराम रावत, यूथ ब्रिगेड के ब्लाक अध्यक्ष मदन लाल रावत, राहुल गुप्ता, मनीष दुबे, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Post A Comment: