मिशन सुरक्षा परिषद का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय गंगाराम अंबेडकर जी की अध्यक्षता में इलाहाबाद कांड में पीड़ित परिवार से मिलने उनके पैतृक निवास ग्राम हुलसा, थाना हथिगवां ,जनपद प्रतापगढ़ पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने पर पीड़ित परिवार की आंखों में एक उम्मीद की किरण दिखी, परिवार की स्थिति देखकर प्रतिनिधिमंडल भी भावुक हो गया ।माo गंगाराम अम्बेडकर जी ने परिवार और गांव के सभी सदस्यों को ढाढस बधाया, और दिलीप सरोज की हत्या में शामिल हत्यारोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का भरोसा दिलाया।
ज्ञात हो कि दिलीप कुमार सरोज की हत्या दबंगों द्वारा इलाहाबाद में कर दी गई थी।
प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजू दीप पासी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री एलo आर o गौतम, राष्ट्रीय सूचना सेल प्रभारी सुनील कुमार गौतम, केंद्रीय कार्यालय इंचार्ज एवं पूर्व वैज्ञानिक अधिकारी श्री रामावतार चौधरी, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज कुमार, प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ श्री सुशील कुमार विश्वकर्मा ,प्रदेश सचिव एवं प्रभारी प्रतापगढ़ जनपद डॉ बृजेश कुमार, जिला अध्यक्ष श्री सूरज कुमार गौतम, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ श्री ओम प्रकाश चौटाला, तहसील सलाहकार श्री दरगाही गौतम, जनाब मूसा खान, मोहम्मद एजाज खान, जनाब अकमल, जनाब इम्तियाज, जनाब मोहम्मद आरिफ के साथ तहसील एवं ब्लाक कमेटी के तमाम पदाधिकारियों ने भी मौजूद रहे और सभी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
Post A Comment: