रामप्रकाश राठौर ब्यूरो हरदोई
हरदोई, - जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समस्त राजनैतिक दलों, कम्पनियों, प्रतिष्ठानों एवं अन्य लोगों से कहा है कि शहर के चौराहों पर किसी प्रकार की होर्डिंग नही लगायी जायेगीं । उन्होने कहा कि चौराहों पर होर्डिंग लग जाने से वाहन चालकों को दिशा दिखने में परेशानी होती है जिससे दुर्घटनाएं होती है ।

जिलाधिकारी ने होर्डिंग बनवाने एवं बनाने वालों को निर्देश दिये है कि किसी प्रकार के प्रचार-प्रसार एवं बधाई आदि की होर्डिंग चौराहों से 20 मीटर की दूरी पर ही लगायेंगें और होर्डिंग लगाने से पहले नगर पालिका परिषद हरदोई से अनुमति लेना अनिवार्य होगा । उन्होने कहा है कि बिना अनुमति या चौराहों पर होर्डिंग लगी पाये जाने पर होर्डिंग हटाने के साथ लगवाने एवं लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।



Share To:

Post A Comment: