आज मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार द्वारा ग्राम भैंनामऊ विकास खण्ड सुरसा के प्राइमरी पाठशाला में अवस्थित आंगवाड़ी केन्द्र पर आयोजित वी0एच0एन0डी0 का निरीक्षण किया गया तथा प्राथमिक विद्यालय में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही जूनियर हाईस्कूल में बच्चों के शिक्षण कार्य का भी निरीक्षण किया गया।

     वी0एच0एन0डी0 के अन्तर्गत पाया गया कि प्रारम्भ में इस ग्राम में 06 बच्चे अति कुपोषित हैं तथा 35 बच्चे कुपोषित थें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वजन कराया गया तथा अभिभावकों को बुलाकर अति कुपोषित 06 बच्चों को जिला चिकित्सा में अवस्थित कुपोषण निवारण केन्द्र में भर्ती कराने के निर्देश दिये गये।

      शौचालय निर्माण में दोयम दर्जे की ईट प्रयोग करते हुए पायी गयी, जिसे तत्काल बदलवाने के निर्देश ग्राम पंचायत अधिकारी अमरेश पाण्डेय को दिये गये। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में मनरेगा, राज्य वित्त एवं चौदहवें वित्त आयोग योजनान्तर्गत कराये गये कार्यों का सत्यापन ग्रामवासियों के समक्ष पढ़कर किया गया। मौके पर उपस्थित विकलांग एवं विधवाओं के फार्म न भरवाने पर मुख्य विकास अधिकरी द्वारा अमरेश पाण्डेय को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

       ज्ूानियर हाईस्कूल में बच्चों के शैक्षिण ज्ञान को परखने हेतु उनसे सामान्य स्तर को प्रश्न पूछे किए, जिन्हें अधिकतर बच्चों द्वारा नहीं बताया जा सका। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अध्यापकगण को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत भैनामऊ उनका गोद लिया ग्राम है, जिसमें वह नियमित रूप से आते रहेंगे । उनके द्वारा शिक्षकों को लगन एवं मेहनत से शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों को स्वेटर का वितरण भी किया गया।

Share To:

Post A Comment: