K5 News निघासन-खीरी।यह जनपद लखीमपुर खीरी का सौभाग्य है कि यहाँ जिलाधिकारी के रूप में शैलेन्द्र सिंह जी और पुलिस अधीक्षक के रूप में एस.चिनप्पा जी कार्यरत हैं।इन दोनों दरबारों में पहुँचने वाले फरियादियों को न्याय भी मिल रहा है।लेकिन कोतवाली निघासन की चाल-ढाल इन दिनों ठीक नहीं है।फरियादियों को जमकर दुहा जा रहा है।वह फरियादी बहुत सौभाग्यशाली होगा जिसे इस कोतवाली से बिना पैसे दिए इंसाफ मिला हो।पिछले सात महीने से इस कोतवाली की यही स्थिति है।वाहन चेकिंग के नाम पर भी जमकर वसूली की जा रही है।कोतवाली पुलिस के इस रवैये से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की छवि पर भी बट्टा लग रहा है।ऐसे में यह बहुत जरुरी है कि पिछले सात महीनों का इस कोतवाली से हिसाब लिया जाये और दोषियों को यहाँ से हटाया जाये।एक विवादित दारोगा के तबादले से इस कोटतवाली का भ्रष्टाचार कुछ तो कम जरूर होगा लेकिन इस भ्रष्टाचार पर एक दारोगा के तबादले से ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।इस कोतवाली में व्याप्त अंधेरगर्दी से लोगों को राहत तभी मिलेगी जब उच्चाधिकारी यहाँ का पिछले सात महीने का हिसाब लेंगे। *एक ईमानदार सांसद के गृह क्षेत्र की पब्लिक को इस कार्यवाही का बेसब्री से इन्तजार रहेगा।*
Share To:

Post A Comment: