रिपोर्ट-रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
हरदोई के पाली कस्बा में स्वास्थय व्यवस्था प्रणाली मजबूत न होने के कारण जब तक लोग जिला अस्पताल को रिफर होकर जाते हैं रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं क्यों कि जिला मुख्यालय की पाली से दूरी 45- 48 कि०मी० है पाली कस्बा से दो जिले और सटे हुए है एक शाहजानपुर जिसकी दूरी 38 कि०मी० दूसरा फर्रूखाबाद जिसकी दूरी 32 कि०मी० है अगर कोई दुर्भाग्य पूर्ण दुर्घटना हो जाए तो न पाली में समुदायिक स्वास्थय केंद्र पर कोई बिशेषज्ञ डा० हैं न ही उपचार हेतु कोई बेहतर प्रणाली न ही किसी प्रकार की कोई मशीने न ही सही तरीके से कोई जॉच हो पाती और न ही उनका कोई प्राथमिक उपचार यहां पर सिर्फ बुखार फोड़ा फुंसी प्लास्टर बगैरा ही हो पाता है यहां की आबादी के हिसाब से न तो कोई प्राईवेट हॉस्पिटल है जो लोगो को सुविधा प्रदान कर पाये, कल देर रात हमारे गांव खनिकलापुर में शाहाबाद पाली रूपापुर मार्ग पर एक भीषण हादसा हो गया जिसमें बाईक सवार को कोई अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी उस हादसे में एक की मौत मौक पर ही हो गई दूसरे की सांसे चल रही थी उसे पाली पीएचसी लाया गया उसके अन्दर खून चला गया जिसका यहां कोई उपचार नही था उसे जिला मुख्यालय रेफर किया गया उसकी भी रास्ते में मौत हो गयी उसे बचाया जा सकता था किसी की जिंदगी बच सकती थी अगर यहां कोई स्वास्थय केंद्र पर विशेषता होती, मैं माननीय स्वास्थय मंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से आग्रह करूंगा यहां पर एक अच्छा हॉस्पिटल बनबाने की कृपा करें और जरूरत के मुताबिक यहां पर स्टाफ एवं जरूरी मशीने पाली समुदायिक स्वास्थय केंद्र को उपलब्ध करायीं जाएं व पाली पीएचसी को विकसित करके लोगों की जिंदगी की सौगात दें..
हरदोई के पाली कस्बा में स्वास्थय व्यवस्था प्रणाली मजबूत न होने के कारण जब तक लोग जिला अस्पताल को रिफर होकर जाते हैं रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं क्यों कि जिला मुख्यालय की पाली से दूरी 45- 48 कि०मी० है पाली कस्बा से दो जिले और सटे हुए है एक शाहजानपुर जिसकी दूरी 38 कि०मी० दूसरा फर्रूखाबाद जिसकी दूरी 32 कि०मी० है अगर कोई दुर्भाग्य पूर्ण दुर्घटना हो जाए तो न पाली में समुदायिक स्वास्थय केंद्र पर कोई बिशेषज्ञ डा० हैं न ही उपचार हेतु कोई बेहतर प्रणाली न ही किसी प्रकार की कोई मशीने न ही सही तरीके से कोई जॉच हो पाती और न ही उनका कोई प्राथमिक उपचार यहां पर सिर्फ बुखार फोड़ा फुंसी प्लास्टर बगैरा ही हो पाता है यहां की आबादी के हिसाब से न तो कोई प्राईवेट हॉस्पिटल है जो लोगो को सुविधा प्रदान कर पाये, कल देर रात हमारे गांव खनिकलापुर में शाहाबाद पाली रूपापुर मार्ग पर एक भीषण हादसा हो गया जिसमें बाईक सवार को कोई अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी उस हादसे में एक की मौत मौक पर ही हो गई दूसरे की सांसे चल रही थी उसे पाली पीएचसी लाया गया उसके अन्दर खून चला गया जिसका यहां कोई उपचार नही था उसे जिला मुख्यालय रेफर किया गया उसकी भी रास्ते में मौत हो गयी उसे बचाया जा सकता था किसी की जिंदगी बच सकती थी अगर यहां कोई स्वास्थय केंद्र पर विशेषता होती, मैं माननीय स्वास्थय मंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से आग्रह करूंगा यहां पर एक अच्छा हॉस्पिटल बनबाने की कृपा करें और जरूरत के मुताबिक यहां पर स्टाफ एवं जरूरी मशीने पाली समुदायिक स्वास्थय केंद्र को उपलब्ध करायीं जाएं व पाली पीएचसी को विकसित करके लोगों की जिंदगी की सौगात दें..
Post A Comment: