*सामाजिक पोस्ट पर भड़के डॉक्टर ने किराना व्यापारी को जमकर पीटा*
सोशल मीडिया 21वीं सदी एक दूसरे का पूरक है एवं समाज में फैली अराजकता से भली भांति रूबरू कराता है वरन खीरी जनपद में इसका महत्व कई लोगों पर दुष्प्रभाव की छवि उनके कारनामों के लिए खतरा साबित हुआ कुछ ऐसा ही नजारा रहा खीरी जनपद के कस्बा बिजुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य में देखने को मिला  जो सोशल मीडिया और अखबारों की सुर्खियों में जिसका जिक्र हमेशा रहता है उसी स्वास्थ्य केंद्र की खबर बिजुआ निवासी सचिन अग्रवाल गोला बस स्टॉप के सामने  किराने की दुकान चलाते हैं ।और व्यवसाय करके अपने परिवार की जिम्मेवारी भली-भांति संभालते हैं किराना व्यापारी सचिन अग्रवाल ने सोशल मीडिया ग्रुप पर बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की खबर पोल खोलने वाली वायरल कर दी जिससे भड़के डॉक्टर और प्रभारी निरीक्षक अमितेश द्विवेदी ने जान से मारने पर आमादा हो गए उन्होंने सोशल मीडिया के एक ग्रुप पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित खून की जांच पर वसूली की पोल खोलने वाली खबर वाइरल क्या कर दी जो उनके लिए खतरा बन गई । डॉक्टर परवीन निगम प्रभारी अधीक्षक के  इशारे पर मामले को  ले उड़े बिजुआ निवासी कई मुंहलगे उनका साथ  देकर बखूबी घटना को अंजाम दिया अविनाश प्रजापति रवि प्रजापति विनोद प्रजापति जो गुट में शामिल होकर किराना व्यापारी की दुकान पर धावा बोलकर जमकर मारपीट करने लगे दबंगई गुट में फंसे दुकानदार ने अपनी आंखों के सामने इस दबंगई को देखकर हक्का-बक्का रह गया और प्रभारी निरीक्षक के इशारे पर एक आम सज्जन को मारने के लिए डॉक्टर ने पेचीदा कदम उठाया है दबंगई झेलते हुए पीड़ित दुकानदार ने पुलिस अधीक्षक और पुलिस चौकी पहुचकर न्याय की गुहार लगाई है ।
Share To:

Post A Comment: