आज श्री कृष्णा फाउंडेशन ने मेयर(महापौर) मा० संयुक्ता भाटिया जी को ज्ञापन सौपा I *संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी* ने कहा कि घंटाघर एक एतिहासिक धरोहर है जिसकी स्थिति बहुत ही दयनीय होती जा रही है I ज्ञापन में मुख्य रूप से निन्म बिंदुओं पर विचार करने को कहा I
 * यह कि घंटाघर पर लगने वाली दुकानो को सड़क के दूसरी तरफ लगवाने का आदेश पारित किया जाये I दुकाने लगने से पार्क में गन्दगी बनी रहती है I * यह कि घंटाघर की घडी को सही करवाया जाये जो कि सही होने के उपरान्त कुछ ही दिनों में फिर से खराब हो जाती है I * यह कि घंटाघर पर नगर निगम द्वारा सुलभ सौचालय की गाड़ी को रोज खड़ी करवाई जाये जिससे वहां पर जो लोग घंटाघर के पीछे या पार्क में पेशाब करते है उससे निजात मिल सके I * यह कि घंटाघर की पूरी पार्क में डस्टबिन लगवाए जाये जिसके लगने से पार्क में साफ-सफाई रहेगी I * यह कि घंटाघर में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था कराई जाये जिससे धरोहर की सुरक्षा हो सके I
श्री कृष्णा फाउंडेशन(समाज सेवी संस्था) समाज के हित के लिए कार्य करती चली अ रही है और हमेशा समाज के हित के लिए कार्य करती रहेगी I
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार सोनी, महानगर अध्यक्ष शिवम सोनी, जिला उपाध्यक्ष अदनान मलिक, डॉ. एस०के०सोनी, बीना सोनी, मोहम्मद सलमान, सिद्धांत सोनी,  कोमल सिंह , शिखर सोनी, सीता वर्मा समेत संस्था के लोग उपस्थित रहे I
Share To:

Post A Comment: