प्रतापगढ़ । देवाधिदेव महादेव बाबा घुइसरनाथ की पावन नगरी मे आज शुक्रवार की पावन सुहावन प्रातः बेला मे शुभ मुहूर्त मे सत्य सनातन व्रती कर्मकाण्डी ब्राम्हण कुल के शिरोमणि राज्य सभा सदस्य पं. प्रमोद तिवारी जी द्वारा भगवान घुइसरनाथ एवं श्री तिरूपति बाला जी महराज की असीम अनुकम्पा से मनोहारी एवं दिव्य मंदिर मे भगवान वेंकटेश्वर तिरूपति जी की मूर्ति पवित्र अन्तःकरण के मंत्रोजाप व शुभ कर कमलों से सोल्लास प्राण प्रतिष्ठित हुयी। जगत के कल्याण एवं रामपुर खास के लोगों के मंगलमय भविष्य के साथ सतत विकास की कामना लिये हुये, प्रख्यात कानूनविद् स्व. पं0 सरयू प्रसाद तिवारी एवं धर्मपरायणी मां स्व0 इन्द्राणी देवी जी के विशेष पुत्रवत आशीष व स्वनाम धन्य संस्कारशाला की प्रतीक प्रख्यात चिकित्साविद् अपनी धर्मपरायणा पत्नी डा. स्व. अलका तिवारी जी की पावन स्मृति को संजोये अपने कुल के शिरोमणि पं. प्रमोद तिवारी जी ने दक्षिण भारत एवं उत्तर भारत मे निहित संस्कृत वांग्मय के कर्मकांड का संगम तिरोहित करते हुये आध्यात्मिक चेतना को बाबा नगरी से प्रवाहमान बनाया। संस्कृत विद्वानों एवं वटुक छात्रों के स्वस्ति वाचन के मध्य पं. प्रमोद तिवारी जी की सर्वथा सुयोग्य विधायक सुपुत्री मा. आराधना मिश्रा मोना एवं डाॅ. विजयश्री सोना को अपने आशीष की पुनीत छत्रछाया मे संजोये श्री प्रमोद तिवारी ने हजारों श्रद्धालुओं को अब बाबा नगरी से ही भगवान तिरूपति जी के दिव्य दर्शन व मंगलाशीष का फल प्रदान करने की अप्रतिम भूमिका जन जन के साधुवाद मे दिखी।
Post A Comment: