रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
हरदोई,- आज सघन पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में बने पोलियो बूथ का शुभारम्भ मा0 विधायक रजनी तिवारी ने बूथ का फीता काट कर एवं नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी अभिवावकों प्रत्यके बूथ दिवस पर  अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथों पर ले जाकर पोलियो की खुराक पिलानी चाहिए इसके साथ ही अगर किसी कारण बच्चा घर पर नहीं है तो घर-घर जाने वाली टीमों से अपने बच्चों को पोलियो की खुराक प्राथमिता पर पिलायें । उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी0एन0चर्तुवेदी से कहा कि अपने स्तर से पोलियो में लगी टीमों पर निगरानी रखें और चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को निर्देशित कर दें पल्स पोलियो अभियान की सफलता में किसी प्रकार की लापरवाहीे न करें । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीमों की सुपरवाजरों को निर्देशित कर दिया गया है कि बराबर पेट्रोलिंग करें और कहीं भी किसी बूथ पर किसी प्रकार की दिक्कत हो उन्हें सूचित किया जाये इसके अतिरिक्त दूरस्थ पोलियो टीमों की निगरानी के लिये सुपरवाजर नियुक्त किये गयें है ।

  
Share To:

Post A Comment: