प्रदीप कुमार *ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़*
कुंडा : बजरंग महाविद्यालय कुंडा में पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिह राजा भैया की देखरेख में होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारियों जोरों पर हैं। शनिवार को राजा भैया प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव की मौजूदगी में 18 जातियों के 101 जोड़ों का चयन किया गया। सामूहिक विवाह में पंजीकरण के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा रही। इस बार कार्यक्रम 16 अप्रैल को होगा। इसकी तैयारी के लिए कार्यकर्ता लग गए हैं।
Post A Comment: