प्रदीप कुमार ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ । ट्रेन के पुरानी पटरी पर धुंआधार संचालन से अक्सर ही पटरियां चटक रही हैं। प्रतापगढ़ में आज पटरी चटकी देख चौकीदार ने लाल गमछा दिखाकर बड़ा रेल हादसा बचा लिया।
प्रतापगढ़ के दादूपुर व गौरा रेलवे स्टेशन के बीच खुशहालगढ गांव के पास रेलवे ट्रैक टूट गया था। इसी बीच वहां वे गुजर रहे चौकीदार ने बेहद ही समझदारी से काम लिया। उसने ट्रेन को पास आता देख अपना लाल गमछा दिखाकर ट्रेन को रोकने का इशारा किया। इसके बाद लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक ने तत्काल ही ट्रेन को रोक दिया।
चालक ने वहां पर उतरकर पटरी का हाल देखा और फिर प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन को सूचना दी गई। इस सूचना पर रानीगंज थाना की टीम के साथ ही जीआरपी भी मौके पर पहुंची।
इसके बाद ट्रेन को किसी तरह से आगे रवाना किया गया। अब वहां पर ट्रेन कॉशन से निकाली जा रही हैं। आज सुबह की घटना के बाद अब रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं। पटरी को दुरुस्त करने का काम हो रहा है।
सुबह शौच गए युवक ने ट्रैक टूटा देखा तो चौकीदार व पुलिस को सूचना दी। ग्रामीण की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो वहां पर तेज रफ्तार ट्रेन बड़े हादसे का शिकार हो सकती थी।
Post A Comment: