वाराणसी (K5 News)। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार 9:45 बजे मुंबई से वाराणसी पहुंचे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान एसजी 704 से आये पति-पत्नी के पास से लगभग 7 किलो स्वर्ण आभूषण को आयकर विभाग के टीम ने पकड़ा। दंपति को पकड़ने के बाद उन्हें हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल भवन के आगमन क्षेत्र में स्थित वीआईपी लाउंज में बैठाने के साथ ही पूछताछ किया जा रहा है। पकड़ा गया व्यवसायी फूलपुर थाना क्षेत्र के थानेरामपुर निवासी है।
जानकारी अनुसार स्वर्ण व्यवसाई रतन सेठ व उनकी पत्नी सुमन सेठ मंगलवार को स्पाइसजेट के विमान द्वारा मुम्बई से वाराणसी आ रहे थे। उसी दौरान मुम्बई से आयकर विभाग की टीम ने वाराणसी के आयकर विभाग को सूचना दिया कि वाराणसी हवाईअड्डे पर एक यात्री सात किलो सोने के आभूषण लेकर जा रहा है। कर चोरी के मामले को ध्यान में रखते हुए वाराणसी से आयकर विभाग की तीन सदस्यीय टीम विमान के आने से पहले ही हवाईअड्डे पर पहुंच गई और दम्पति के विमान से उतरते ही उन्हें पकड़ लिया।
Share To:

Post A Comment: