*प्रदीप कुमार बरनवाल* ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ : शहर का विस्तार होने जा रहा है तो सुनियोजित विकास की भी जरूरत है।
प्रतापगढ़ : शहर का विस्तार होने जा रहा है तो सुनियोजित विकास की भी जरूरत है। संकरी होती सड़कों और अतिक्रमण पर लगाम लगाना भी जरूरी हो गया है। यह देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रतापगढ़ को विकास प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। उम्मीद की जा रही है कि शासन से हरी झंडी मिलते ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा।
प्रतापगढ़ शहर में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हो रहा है। जिसे रोकने के लिए विनियमित क्षेत्र का गठन तो किया गया है, लेकिन उसके अधिकार क्षेत्र सीमित होने के कारण अवैध निर्माण पर प्रभावी कार्यवाही नहीं हो रही है। इस वजह से शहर लगातार संकरा होता जा रहा है। नगर का सीमा विस्तार होने के बाद यह समस्या और भी गहरी हो जाएगी। यह देखते हुए जिलाधिकारी शंभु कुमार ने प्रतापगढ़ विकास प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव शासन को भेजा है। जिसमें शहर में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का आदि का जिक्र किया गया है। इस बारे में एडीएम वित्त सोमदत्त मौर्य ने बताया कि प्रस्ताव भेजा जा चुका है। शासन यदि इस संबंध में कोई अन्य तथ्य मांगेगा तो वह भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकास प्राधिकरण बनने से शहर का चहुंमुखी विकास होगा।


Share To:

Post A Comment: