दीवानगंज : कंधई थाना क्षेत्र के शिवसत गांव में मंगलवार दोपहर लगी भीषण आग से तीन भाइयों की गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। वहीं पड़ोसी चंद्रिका प्रसाद और संतोष कुमार का भी सब कुछ जलकर राख कर दिया। इसके पहले कि ग्रामीण आग पर काबू पाते दलित परिवार का सब कुछ नष्ट हो गया।
उक्त गांव निवासी बद्री प्रसाद, पन्नालाल और संतलाल तीनों सगे भाई हैं। मंगलवार दोपहर लगभग 12:30 बजे अचानक बद्री प्रसाद के कच्चे आवासीय दालान में उस समय आग लग गई जब परिवार के सभी लोग खेत में काम करने गए थे। आग का धुंआ उठता देख ग्रामीण बाल्टी लेकर आग बुझाने लगे, लेकिन तेज हवाओं के चलते आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और बद्री प्रसाद के भाई पन्नालाल और संतलाल के साथ ही पड़ोसी चंद्रिका प्रसाद व संतोष कुमार का छप्पर तथा दालान भी अपने आगोश में ले लिया। इसके पहले की ग्रामीण आग पर काबू पाते दलित परिवार के आवासीय दालान व छप्पर में रखा लगभग 12 कुंतल गेहूं, पांच कुंतल चावल, सात हजार नकद के साथ ही चारपाई, बिस्तर, चार साइकिल, कुर्सी, मेज कपड़ा बर्तन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। सब कुछ नष्ट हो जाने से दलित परिवार जहां दाने-दाने को मोहताज हो गया वहीं खुले आसमान में परिवार रहने को विवश है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना के बाद आग बुझाने के बाद दमकल कर्मी गांव में पहुंचे और खानापूर्ति की। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया।
Post A Comment: