इरशाद खान की कलम से-
हरदोई- सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के रैसों चौराहे पर एक तेजो रफ्तार इंडिका कार ने बाइक को जोर दार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दूर जा गिरा और जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से जखमी हो गया बाइक सवार को नजदीक के ही निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया गया। सोमवार की दोपहर लगभग बारह बजे रैसों निवासी मनोज गुप्ता पुत्र गया प्रसाद गुप्ता जो कि रैसों चौराहे पर स्थित अपनी दुकान से घर को बाइक से खाना खाने जा रहा था, तभी सण्डीला की ओर से आ रही इण्डिका कार संख्या-UP32 DP 4800 ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरा। जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से जखमी हो गया। जिसे पडोस के ही निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वहीं कार सवारों के बारे में मौजूद लोगों ने बताया कि कार में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शाहाबाद अनुराधा कुशवाहा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा सदर क्षेत्र सवार थे। घनश्याम वर्मा इण्डिका कार संख्या-UP32/ DP 4800 खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वयं ही चला रहे थे। उक्त दोनों अधिकारी मौके पर मौजूद ग्रामीणों से बदतमीजी से बात रहे थे और धमका रहे थे कि मैं क्लेकट्रेट में नौकर हूँ,कहकर चले गए। बाइक सवार को देखा भी न। सरकारी कर्मचारी होने के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा इन पर कार्यवाई की जाती है या नहीं ?
Post A Comment: