हरदोई।हरपालपुर व भरखनी विकास खण्ड में सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूरी तरह चरमरा गई है।यहां सरकारी योजना के तहत गरीबों को मिलने बाला पूरा खाद्यान्न अभी तक गोदाम पर भी नही पहुंच सका है।तो फिर गांव के गरीब परिवारों को कब राशन मुहैया होगा कहा नही जा सकता। मालूम हो कि हरपालपुर व भरखनी विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में दर्जन राशन की दुकानें स्थापित है जहाँ से गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है।ब्लॉक गोदाम से हर माह की 23 तारीख से 30 तारीख तक गांव के कोटेदारों को राशन का उठान होने के बाद अगले माह की 5 तारीख से 12 तारीख तक गांव के अंत्योदय व वीपीएल परिवारों को यह खाद्यान्न कोटेदार वितरित करते है।लेकिन इस बार सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर ग्रहण लग गया और होली जैसे त्योहार पर भी गरीबों को राशन नही मिल सका।फरबरी माह में यहां तैनात गोदाम प्रभारी आर के श्रीवास्तव जेल चले गए जिससे फरबरी माह में आने बाला खाद्यान्न गोदाम पर अभी तक नही पहुंच सका।अब फरबरी माह का राशन जब कोटेदारों को मार्च माह में अभी तक नही मिल सका तो वितरण व्यबस्था ध्वस्त हो गयी और गरीबों को राशन के लिए मोहताज होना पड़ रहा।आपूर्ति निरीक्षक सवायजपुर संतोष वर्मा ने बताया कि नए गोदाम प्रभारी की नियुक्ति तो कर दी गयी है लेकिन अभी तक ज्वाइनिंग न करने की बजह से राशन नही उठ सका है।जल्द ही व्यबस्था ठीक हो जाएगी।रिपोर्ट-बी जी मिश्र
Post A Comment: