लखनऊ (K5 News)। 19 साल पुराने मुकदमे में हाजिर न होने पर पूर्व विधायक गोमती यादव एवं उनके गनर मोहन सिंह यादव को सीजेएम अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। साथ ही दोनों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामले में अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी।
गोमतीनगर थाने से संबंधित इस घटना की रिपोर्ट 17 मई, 1999 को मेजर आरडी सिंह ने दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना के दिन करीब 11 बजे वह गार्डन में पेड़ लगवा रहे थे। उसी समय विधायक गोमती यादव, गनर मोहन सिंह तथा छह-सात लोग घर में घुस आए तथा उन्हें मारने लगे। उन्हें बचाने पत्नी दौड़ीं तो बाल पकड़ कर उसे भी पीटा। आरोप है कि आवाज सुनकर जब बेटा आया तो उसे भी मारा। मारपीट करने वालों पर आरोप लगाया गया है कि जब लोग लात, घूसों एवं डंडों से मार रहे थे तब एक व्यक्ति के हाथ में कारबाइन भी थी। घटना की रिपोर्ट दिन में 3:35 बजे दर्ज कराई गई थी। अदालत ने दोनों आरोपियों को फरारी की उद्घोषणा का आदेश जारी करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
Share To:

Post A Comment: